ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सातवां मैच आज दो बार की विजेता ऑस्ट्रेलिया और 1998 की चैंपियन साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। मैच रावलपिंडी स्टेडियम में दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा। दोनों टीमें चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में पहरी बार भिड़ेंगी। बारिश मैच में खलल डाल सकती है। आज यहां बारिश के 67% चांसेज हैं।
दोनों टीमें इस चैंपियंस ट्रॉफी में अपना-अपना पहला मैच जीतकर आ रही हैं। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड तो साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को हराया था।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
ऑस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशस, नाथन एलिस, स्पेंसर जॉनसन और एडम जम्पा।
साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), रायन रिकेलटन, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), रासी वान डर डसन, ऐडन मार्करम, डेविड मिलर, वायन मुल्डर, मार्को यानसन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज और लुंगी एनगिडी।
