Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः आज रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम – मातलदेई के मूल निवासी मुन्ना पटेल विधानसभा नेता  के यहा आयोजित मांगलिक कार्यक्रम आशिर्वाद गोष्ठी एवं प्रीति भोज में सम्मिलित होकर नव दांपत्य सहित परिवार जनों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते  लोकप्रिय तथा जनप्रिय विधायक रोहनिया डॉ0 सुनील पटेल प्रदेश उपाध्यक्ष

साथ में :–  डॉ नरेंद्र पटेल जिला अध्यक्ष, अजीत पटेल राष्ट्रीय सचिव, मानस कुमार सिंह जिला अध्यक्ष युवा मंच, श्याम बली पटेल जिला महासचिव, विनोद पटेल सहित अपना दल एस के जिला , विधानसभा , सेक्टर , जोन तथा बूथ स्तर के सम्मानित कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण की गरिमाय में उपस्थिति रही ।

 

इस खबर को शेयर करें: