वाराणसीः मंडुवाडीह थाना अंतर्गत ककरमत्ता ओवर ब्रिज पर रविवार की शाम को लापरवाही से चला रहा ऑटो चालक ने स्कूटी सवार को धक्का मार दिया।
धक्का लगने से दंपति की गोद से छिटककर डेढ़ वर्षीय मासूम फूल के नीचे गिर गया। गंभीर हालत में मासूम को पास के निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के मुताबिक रविवार को शाम 7:00 बजे अंकित पांडेय निवासी गोकुल नगर चांदपुर अपने पत्नी वर्षा पांडेय एवं डेढ़ वर्षीय पुत्र कुशाग्र पांडेय के साथ अपनी स्कूटी से चितईपुर की तरफ जा रहे थे। आंटो से धक्का लगने के कारण कुशाग्र छिटककर। कर पुल के नीचे जा गिरा। बच्चों के नीचे गिरते हैं चीख पुकार मच गई।
मौके पर ट्रैफिक के सब इंस्पेक्टर देवेंद्र पांडे अपने सहयोगियों के साथ पहुंच कर बच्चों को तत्काल पास के निजी हॉस्पिटल ले गए।
जहां उसका इलाज चल रहा है। टक्कर के बाद फूल पर दोनों तरफ से वाहनों की लंबी कतार लग गई। भीड़ का फायदा उठाते ही ऑटो ड्राइवर भाग निकला।
पुलिस ने ऑटो को अपने कब्जे में ले लिया। मौके पर अस्पताल में बरेका चौकी इंचार्ज प्रभारी सुरेंद्र शुक्ला और एस आई सुमित पांडे पहुंचे।