![Shaurya News India](backend/newsphotos/1718105069-whatsapp_image_2024-06-09_at_2.54.02_pm_(1).jpg)
जाहे चाहे वहा वाहन खड़ी कर लगते है घंटो सवारी का इंतजार करने और धीरे-धीरे लग जाती है ऑटो की कतारे जो देखने मे बहुत सुन्दर लगता पर इसका खामियाजा राहगीरों को भुगतना पड़ता है।
अक्सर कर राहगीरों और बीच सड़क पर लगाए ऑटो चालकों मे तू तू मै मै देखने को मिलती है।
वही चौराहे चारों तरफ ठले खुमचे वालें भी कम नहीं है अपनी दुकानदारी के चक्कर मे ठले खुमचे एकदम से रोड के किनारे लगा
लेते है जिससे की चलती वाहन से ग्राहकों को उतरना न पड़े और रोड पर अपनी वाहन खड़ी कर लगते है मोल भाव करने जिससे राहगीरों के साथ जाम की समस्या हो जाती है।
रोड निर्माण मे भी कार्य दाई संस्था कम नहीं स्थानीय चौराहे से रामनगर वाले रोड पर चौड़ी करण तों हुवा नहीं और बीचो- बीच
डीवाडर बना कर रोड को और सिकुड़ के रख दिया जैसे ही चौराहे से कोई भारी वाहन रामनगर की तरफ मुड़ता है तों पहले से ही ऑटो
चालक वहाँ ऑटो की लम्बी लाईन लगाए होते है और उसी मोड़ पर एक मॉडल शॉप होने के वजह से भी छोटी छोटी वाहनो का खड़ा होना भी कही न कही दुर्घटना को दावत देता रहता है।
इतनी भीसड़ गर्मी और तपती धुप मे लोगों को जाम लग जाने पर घंटो इंतजार करना पड़ता है।
स्थानीय चौराहे के पिकेट पर चौबीसो घंटे स्थानीय चौकी की पुलिस के साथ ट्रेफिक पुलिस भी रहती है मौजूद।