उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन विभाग द्वारा अधिकृत स्वचालित परीक्षण स्टेशन (ATS) का शुभारंभ आज वाराणसी जनपद बड़ागांव थाना क्षेत्र के बसनी (बिसेनपुर),में अपराह्न 4:00 बजे किया गया। यह स्टेशन पीएचसी अस्पताल के पास स्थित है।
इस स्वचालित परीक्षण स्टेशन की स्थापना आश्वी इंफ्राजोन एटीएस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा की गई है। उद्घाटन समारोह में उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे । उनके साथ परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रहेगी।