Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः उत्तर प्रदेश भाईचारा कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद वर्मा के नेतृत्व में औरंगाबाद पुलिस चौकी के  पतंग की  दुकानदारों एवं नागरिकों को चाइना मंझा के खिलाफ  जागरूक किया और लोगों से अपील की कि चाइना मंझा जानलेवा है. चाइना मंझा से आप पतंग न उड़ाए और दूसरे को उड़ाने न दें. मनुष्य व पशु -पक्षी की जान बचाना  हमारी जिम्मेदारी है. चाइना मंझा का जोरदार विरोध करें और लोगों की जान बचाए सड़कों पर चलने वाले पुरुष, महिला और बच्चे चाइना मंझा के कारण डरे हुए हैं और चाइना मंझा से रोज कोई न कोई घायल हो रहा है. 

श्री वर्मा ने कहा कि व्यापारी संगठन एवं सामाजिक संस्थाएं चाइना मंझा का विरोध क्यों नहीं  कर रही है. चाइना मंझा बेचने के लिए क्या उनका समर्थन है ? साथ ही साथ शासन-प्रशासन की ओर से जो प्रयास किया जा रहा है खानापूर्ति है कागजों पर दिखाई देता है सख्ती से धरपकड़ होनी चाहिए तभी चाइना मंजा के खिलाफ हमारा अभियान सफल हो पाएगा.

रिपोर्ट- अनंत यादव

इस खबर को शेयर करें: