भारत विकास परिषद सृजन शाखा द्वारा शशि श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सरवाइकल कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से एक शिविर का आयोजन अशोका इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट पहाड़िया वाराणसी में किया गया । सर्वप्रथम अतिथि अशोका इंस्टीट्यूट की डायरेक्टर डॉ सारिका श्रीवास्तव, प्रांतीय अध्यक्ष अजीत मेहरोत्रा डॉ आरती दिव्या,PMS ( OBGY) संरक्षक ज्ञानेंद्र बहादुर एवं अन्य पदाधिकारीयों द्वारा स्वामी विवेकानंद व मां भारती का माल्यार्पण दीप प्रज्ज्वलन एवं वंदे मातरम गायन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।
अध्यक्ष शशि श्रीवास्तव संध्या गुप्ता पूनम पाठक पुष्पा श्रीवास्तव अलका श्रीवास्तव जी द्वारा सभी अतिथियों को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया भारतवर्ष में जिस तरह से कैंसर विकराल रूप धारण करता जा रहा है और कैंसर के प्रति जनमानस के अंदर जानकारी का अभाव एवं तमाम प्रकार की भ्रांतियां बनी हुई है, इसी को दृष्टिगत रखते हुए डॉ आरती दिव्या जी द्वारा सर्वाइकल कैंसर जैसी बीमारी के बारे में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए जानकारी उपलब्ध कराई गई ।
सर्वाइकल कैंसर के बारे में आपके द्वारा दी गई जानकारी सभागार में उपस्थित छात्रों एवं सदस्यों के लिए भी एक प्रेरणा का काम करेगी सभागार में बैठे छात्रों और सदस्यों ने डॉक्टर दिव्या आरती से सर्वाइकल से बचाव के लिए और इसका वैक्सिंग कैसे लगता है प्रश्न भी पूछा प्रांतीय अध्यक्ष अजीत मेहरोत्रा द्वारा भारत विकास परिषद के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई गई । डॉ सारिका श्रीवास्तव ने सभी का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में अशोका इंस्टीट्यूट का महत्वपूर्ण सहयोग रहा अंत में राष्ट्रगीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ