Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

डीडीयू नगर /चंदौली* दिनांक 21/09/24 को वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त, रेलवे सुरक्षा बल,डीडीयू के आदेशानुसार प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत रेसुब पोस्ट डीडीयू के अधिकारी साथ स्टाफ द्वारा डीडीयू स्टेशन के नजदीकी गावों , धरना, छितमपुर, सिकटियाँ, में घूम घूम कर व सभा आयोजित कर बताया गया

कि चलती गाड़ियों पर पत्थर नही मारने,रेलवे ट्रैक पर पत्थर न रखने व खेतों में काम करने आते जाते समय रेलवे ट्रैक को अधिकृत रास्ते से ही पार करने के संबंध मे जागरूकता अभियान अभियान चलाया गया।साथ ही इससे होने वाले नुकसान व इसको करने वाले के विरुद्ध विधिक कार्यवाही किए जाने व न्यायालय द्वारा दिए जाने वाले दंडों के बारे में भी विस्तार से बताया गया।

यह भी बताया गया कि जो भी व्यक्ति ऐसा करता हुआ पकड़ा जाता है तो उसके विरुद्ध मामला दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जाएगी व इसका रिकॉर्ड स्थानीय थाना में भी भेजकर दर्ज कराया जाएगा।

जागरूकता अभियान के दौरान स्थानीय लोग बड़े बुजुर्गो, महिलाओं के साथ साथ स्कूली बच्चे आदि उपस्थित रहे।इस अभियान में सहायक उप निरीक्षक आर एन राम,आरक्षी भूपेंद्र यादव, विजय सिंह, इरफान खान,रशीदा बानो,बबलू कुमार ,अनुज चौहान आदि शामिल रहे।

 रिपोर्ट चंचल सिंह

इस खबर को शेयर करें: