मीरजापुरः जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल ने नारकोटिक्स विभाग की बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होने कहा कि लोगो में विशेषकर युवाओं में नशे के दुष्प्रभाव को रोकने के लिये जन जागरूकता अभियान चलाया जाय इसके लिये विभिन्न विद्यालयों के द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक रैलियां निकालकर एवं जागरूकता शिविर आयोजित कर जन जागरूकता अभियान चलाया जाय।
उन्होने अवैध रूप से मादक पदार्थो की ब्रिकी पर प्रभावी रोक लगाये जाने का निर्देश देते हुये कहा कि व्यापक अभियान चलाकर इसके परिवहन/ब्रिकी में संलिप्त लोगो पर कठोर कार्यवाही की जाये। मेडिक स्टोरो पर सघन चेकिंग अभियान भी चलाया जाय प्रत्येक तहसीलो में उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आबकारी विभाग, औषधि खाद्य प्रसंस्करण विभाग एवं क्षेत्राधिकारी के द्वारा टीम गठित कर मादक पदार्थो की दुकानो व मेडिकल स्टोरो पर व्यापक चेकिंग अभियान चलाया जाय। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी सदर शैलेन्द्र त्रिपाठी, वन विभाग, आबकारी विभाग, शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहें।
रिपोर्ट- भोलानाथ यादव