![Shaurya News India](backend/newsphotos/1729756043-whatsapp_image_2024-10-24_at_1.01.42_pm.jpg)
कमरे पर मृत मिले, मौत की वजह स्पष्ट नहीं; कमिश्नर-DM मौके पर पहुंचे
इस वक्त की बड़ी खबर अयोध्या से आ रही हूं है। अयोध्या के ADM लॉ एंड ऑर्डर सुरजीत सिंह की लाश कमरे में मिली है।
कोतवाली नगर के सुरसरि कॉलोनी सिविल लाइन में वह मृत मिले हैं। मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
मौके पर कमिश्नर, जिला अधिकारी, पुलिस फोर्स और प्रशासनिक अफसर मौजूद हैं।