Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

अयोध्या में नाबालिग से गैंगरेप में आरोपी सपा नेता मोईद खान का शॉपिंग कॉम्प्लेक्स ढहाया जा रहा है। 3 बुलडोजर और एक पौकलैंड बिल्डिंग को ढाई घंटे से तोड़ रहे हैं। 2 मंजिला कॉम्प्लेक्स 4000 स्क्वायर फीट में बना है।

इसकी कीमत 3 करोड़ रुपए है। PAC की 4 कंपनी और कई थानों की फोर्स मौके पर है। प्रशासन का दावा है कि कॉम्प्लेक्स का एक तिहाई हिस्सा अवैध तरीके से बनाया गया है।


SDM ने कहा- 1 दिन पहले कॉम्प्लेक्स में चल रहे पीएनबी बैंक को शिफ्ट किया गया। 19 दिन पहले सपा नेता की 3000 वर्ग फीट पर बनी बेकरी पर बुलडोजर चला था।

अयोध्या में 12 साल की बच्ची से 12 जुलाई को रेप का मामला सामने आया था। मामले में पुलिस ने सपा नेता मोईद और उसके नौकर राजू को गिरफ्तार किया था। सीएम योगी ने खुद घटना का जिक्र विधानसभा में किया था।


गैंगरेप पीड़ित बच्ची का अबॉर्शन हो चुका है। घर पर 25 से ज्यादा पुलिसकर्मी उसकी सुरक्षा के लिए तैनात हैं। रेप का आरोपी 65 साल का मोईद अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद का करीबी है।

रिपोर्ट जगदीश शुक्ला

 

 

इस खबर को शेयर करें: