Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

अयोध्याः एम्‍बुलेंस सेवाओं के बेहतर संचालन के लिए दिया गया प्रशिक्षण मरीजों को उच्‍च गुणवत्‍ता के साथ समय से एम्‍बुलेंस सेवाएं प्रदान करने पर जोर अयोध्‍या उत्‍तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित 108 एवं 102 सेवाओं के बेहतर संचालन के लिए सेवा प्रदाता संस्‍था जीवीके ईएमआरआई द्वारा कर्मचारियों व अधिकारियों को गुरूवार को विशेष प्रशिक्षण दिया गया.


प्रशिक्षण में अयोध्‍या मंडल, देवीपाटन मंडल, लखनऊ मंडल सहित 11 जिलों के रीजनल मैनेजर, प्रोग्राम मैनेजर, इमरजेंसी मैनेजमेंट एग्‍जीक्‍यूटिव (ईएमई) को बेहतर मैनेजमेंट, रिस्‍पांस टाइम कम करने व मरीजों को गुणवत्‍ता युक्‍त सेवाएं उपलब्‍ध कराने के लिए डॉ. दाउद हुसामी, डॉ. शिवा, मुफीदुर्रहमान व अन्‍य विशेषज्ञों की टीम ने प्रशिक्षण दिया प्रशिक्षण के दौरान मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डॉ. अजय राजा ने कहा कि 108 एवं 102 एम्‍बुलेंस सेवाएं लोगों की जान बचाने का काम कर रही हैं। दुर्घटना और बीमारी के समय कर्मचारी बहुत मेहनत और इमानदारी के साथ लोगों को सेवाएं दे रहे हैं.

उन्‍होंने कहा कि आपातकालीन स्थिति में मरीज को जल्‍दी से जल्‍दी अस्‍पताल पहुंचाकर अधिक लोगों की जान बचाई जा सकती है, इसलिए रिस्‍पांस टाइम के अंदर सेवा उपलब्‍ध कराने एवं लोगों को क्‍वालिटी सर्विस मिले इस पर विशेष ध्‍यान दिया जाना चाहिए. इस मौके पर अयोध्या के मेयर ऋषिकेश उपाध्याय ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से लोगों को नि:शुल्‍क एम्‍बुलेंस सेवाएं उपलब्‍ध करा रही हैं। उन्‍होंने कहा कि हर जरूरतमंद व्‍यक्ति को नि:शुल्‍क एम्‍बुलेंस सेवा समय पर मिले इस पर विशेष ध्‍यान दिया जाना चाहिए. 


डिप्‍टी मेयर बृजेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से उपलब्‍ध कराई जा रही 108 एवं 102 सेवाएं लोगों के लिए जीवनदायिनी साबित हो रही हैं। अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ लेना चाहिए मरीज के लिए एक एक मिनट महत्‍वपूर्ण इस मौके पर डॉ. दाउद हुसामी ने गोल्‍डन आवर में मरीजों को रिस्‍पांस टाइम के अंदर सेवा उपलब्‍ध कराने व क्‍वालिटी सर्विस देने पर जोर दिया.
उन्‍होंने बताया कि इमरजेंसी केस में मरीज के लिए एक- एक मिनट महत्‍वपूर्ण है। इसलिए इमरजेंसी की स्थिति में एम्‍बुलेंस का टाइम पर पहुंचना जरूरी है। इसके साथ ही मौके पर मरीज को फर्स्‍ट एड देना तथा एम्‍बुलेंस में कॉल सेंटर में मौजूद डॉक्‍टर की मदद से उचित देखभाल करते हुए अस्‍पताल पहुंचाना है। इस प्रकार हम अधिक से अधिक लोगों की जान बचाने में कामयाब हो सकते हें ट्रेनिंग में हैदराबाद से आए विशेषज्ञ मुफीदुर्रहमान व डॉ. शिवा व उनकी टीम ने एम्‍बुलेंस में मौजूद मेडिकल उपकरणों व उनके उपयोग के बारे में विस्‍तार से जानकारी दी। साथ ही मरीजों को कैसे कम से कम समय पर एम्‍बुलेंस सेवा उपलब्‍ध कराई जा सकती है इसके बारे में जानकारी दी.


इस अवसर पर आपरेशन हेड विकासमणि त्रिपाठी ने कहा कि हमें जरूरतमंद लोगों को कम से कम समय में अस्‍पताल पहुंचाना है। हम लोगों की जान बचाने के लिए काम कर रहे हैं इसलिए सेवाएं उपलब्‍ध कराने के लिए अपना बेहतर योगदान दें इस मौके पर सेवा प्रदाता संस्‍था के ऑपरेशन हेड विकास मणि त्रिपाठी, रीजनल मैनेजर अजय सिंह, विवेक मिश्रा, सत्‍यभान त्रिवेदी के सहित अन्‍य लोग मौजूद रहे.

रिपोर्ट- क्षितिज साधवानी

इस खबर को शेयर करें: