Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

मिर्जापुर। इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप का  राज्यमंत्री  स्वतंत्र प्रभार आयुष मंत्रालय उत्तर प्रदेश सरकार उद्घाटन दयाशंकर मिश्र के द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। अतिथियों का पेट्रोल पंप के मालिक शिशिर पाण्डेय ने लोगों का भव्य स्वागत किया।
मुख्य अतिथि राज्य मंत्री आयुष मंत्रालय दयाशंकर मिश्र ने बताया की वाराणसी-शक्तिनगर हाईवे पर स्थित अहरौरा चित्तविश्राम तिराहे के पास इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप खुला है बहुत ही सुंदर व अच्छा कार्य है, जो राहगीरों को बेहतर सुविधा मिलेगी। 
पेट्रोल पंप स्वामी शिशिर पांडेय ने बताया कि मात्रा एवं गुणवत्ता के प्रति हम कृत संकल्प रहेंगे, हमेशा 24 घंटे सेवा हम हमेशा प्रदान करते रहेंगे। 
इस अवसर पर प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी जगदीश सिंह सहकारी बैंक सोनभद्र, मिर्जापुर अध्यक्ष, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष गुलाब मौर्य, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमित पाण्डेय, पीयूष श्रीवास्तव, विनय गुप्ता, सोनू सिंह, दिग्विजय सिंह, ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, चंद्रमा सिंह, सहित आदि वरिष्ठ व्यापारी व नेता गण उपस्थित रहे।

20 पाउच एवं अवैध देशी शराब बिक्री की धनराशि 1900 रुपये नगद के साथ एक गिरफ्तार
अहरौरा, मिर्जापुर। 14 अप्रैल एसआई विजय शंकर यादव मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना अहरौरा क्षेत्र से अभियुक्त हजारी सोनकर पुत्र स्व0 श्रवण सोनकर निवासी चितविश्राम थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 20 पाउच/200ml अवैध देशी शराब एवं अवैध शराब बिक्री की धनराशि 1900 रुपये नगद बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अहरौरा पर  धारा 60 आबकारी अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी।

 

इस खबर को शेयर करें: