आम आदमी पार्टी महानगर टीम आगरा के द्वारा ताजगंज क्षेत्र में स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं जच्चा बच्चा केंद्र तथा उसी के साथ लगा हुआ रैन बसेरा नगर निगम का भौतिक निरीक्षण किया गया
जिसमें पार्टी के नेताओं ने पाया ताजमहल से मैहज 100 मीटर की दूरी पर बेहद खस्ता हाल है दोनों ही इमारत दायनी अवस्था में है और बरसात में जगह जगह पर पानी टपक रहा है।
ना तो डॉक्टर है ना ही कोई केयर टेकर पूरे परिसर में कूड़ेदान टूटे पड़े हैं और अन्य लोगों का कब्जा है मौके का निरीक्षण कर महानगर अध्यक्ष दिलीप बंसल ने कहा इस पूरे प्रकरण की विस्तृत रिपोर्ट बनाकर मंडल आयुक्त को देंगे
ताकि इस जच्चा बच्चा केंद्र की स्थिति सुधर सके वहीं वरिष्ठ नेता कपिल बाजपेई ने कहा ताजमहल जैसी विश्व इतिहास इमारत के बगल में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा रैन बसेरे की जो दशा बनाई है विभागों के द्वारा वह बहुत ही गलत है और विश्व में गंदा संदेश भेज रही है जबकि महानगर उपाध्यक्ष प्रांजल भारद्वाज ने कहा अरबो रुपए स्मार्ट सिटी के नाम पर क्षेत्र के विकास के लिए आए उसके बावजूद भी यहां की स्थिति बहुत खराब है लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी अच्छा नहीं दे पा रही है सरकार और जच्चा बच्चा केंद्र तो गायब ही कर दिया है ।
पूरे क्षेत्र का निरीक्षण करके पाया कि यहां विकास के नाम पर लूट हुई है और आम आदमी पार्टी इस लूट का विरोध करते हुए जल्द ही पहले ज्ञापन देगी उसके बाद अपना प्रदर्शन चालू करेंगे ताकि सोता हुआ प्रशासन जा सके और क्षेत्र का विकास हो सके तथा जिम्मेदार अधिकारी क्षेत्र में स्वास्थ्य केंद्र एवं रैन बसीर की व्यवस्था को दुरुस्त करें जो की स्मार्ट सिटी के नाम पर करोड़ों अरबों रुपया डकार चुके हैं ।
आज के भौतिक निरीक्षण में प्रमुख रूप से दिलीप बंसल , कपिल बाजपेई, प्रांजल भारद्वाज, बिट्टू पंडित, हरिराम सिंह, हरेंद्र जादौन, दीपक शर्मा, अमन चौरसिया, आजम अहमद , अन्य दूबे आदि साथी उपस्थित रहे
रिपोट अखलेश