Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौली क्षेत्र के बगही स्थित गांव में पूर्व प्रधान प्यारे लाल के आवास पर जनता सेवा सदन हॉस्पिटल के कर्मी विपिन कुमार व धर्मेंद्र पाल द्वारा 18 लोगो का आयुष्मान कार्ड बनाया गया । हॉस्पिटल द्वारा लगातार गांवो में घूमकर सरकार की योजना को पूर्ण किया जा रहा है । 


आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत भारत सरकार के आदेश अनुसार 70 वर्ष या उससे अधिक के सभी लाभार्थियों को वय वंदन योजना से आच्छादित कर दिया गया है । उक्त योजना के सभी लाभार्थियों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा । जिसके अंतर्गत 5 लाख तक के निशुल्क इलाज की सुविधा आबद्ध राजकीय एवं निजी चिकित्सालय में उपलब्ध है । जिसमे गांव के पूर्व प्रधान प्यारे लाल के माध्यम से रामनाथ,सुनीता,अशोक

कुमार,आलोक,हीरावती सहित अठारह लोगो का आयुष्मान कार्ड बनाया गया । इस बाबत जनता सेवा सदन हॉस्पिटल मथेला चहनिया के प्रबंधक डा. अमरेश्वरदास कुशवाहा ने बताया कि कैंप लगाकर 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाया गया । इसी के साथ वहां उपस्थित लोगों को आयुष्मान कार्ड से जुड़ा लाभ के बारे में भी बताया गया एवं अस्पताल में उपलब्ध चिकित्सीय  सेवाओं के बारे में भी जानकारी दी गई।

 

रिपोर्ट आलिम हाशमी

 

इस खबर को शेयर करें: