अयोध्याः करीब तीन साल पहले मोहर्रम के समय में अयोध्या जिले में एक सड़क हादसे में कोतवाली नगर के हनीफनगर निवासी मोहम्मद हैदर रिज़वी की दर्दनाक मौत हो गई। वो अपने पीछे एक बेटे और एक बेटी को छोड़कर गए थे। उनकी पत्नी व परिवार पर दुःख का पहाड़ टूट पड़ा था। बच्चे लखनऊ में पढ़ रहे थे तो परिवार ने सहारा दिया पत्नी में बच्चों को लेकर रही। दो बच्चों में बेटा आज़ान बड़ा था। कल यानी सोमवार को आईसीएसई बोर्ड का रिजल्ट आया तो दसवीं कक्षा में उसने 97% अंक हासिल किया है। उसको तीन सब्जेक्ट में 99% मार्क्स पाए हैं। आज़ान लखनऊ के सीएमएस का स्टूडेंट है। उसकी इस उपलब्धि पर जहां मां और दादी की आंखें छलक उठी वही परिवार और समाज में खुशी की लहर दौड़ उठी है। सभी उसके उज्जवल भविष्य की कामना कर रहे हैं। आज़ान बहुत बहुत बधाई आपको और आशीर्वाद व दुआएं।