Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 वाराणसी/-राजा को पता नहीं.. मुसहर वन बांट लिए यह कहावत रविवार को मिर्जामुराद क्षेत्र में चरितार्थ होते दिखाई दिया फिर क्या ग्राम प्रधान द्वारा ततपरता दिखाते हुए हरे वृक्षो पर आरा चलाने वाले वन माफिया को पकड़ लिया गया।मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के बहेडवा गाँव से दो सरकारी पेड़ को चोरी से काटने का मामला प्रकाश में आया है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक मिर्जामुराद क्षेत्र के बहेडवा गाँव निवासी ग्राम प्रधान संजय कुमार ने मिर्जामुराद पुलिस को व वन विभाग को सूचना देकर बताया कि ग्राम सभा के सरकारी बंजर भूमि पर लगे दो पेड़ो को बगैर ग्राम प्रधान को बताये चोरी से पेड़ काटा जा रहा है।रोहनिया क्षेत्र के करनादाड़ी तड़िया न…
[9:07 AM, 3/23/2025] Rep Vijaylakshmi Tiwari: वाराणसी में मिला आजमगढ़ के हलवाई का शव जाँच में जुटी पुलिस

*विधि विधाता वाराणसी रिपोर्टर प्रदीप कुमार उपाध्याय 

वाराणसी/-वाराणसी में पिछले कई वर्षों से काम कर रहे आजमगढ़ निवासी एक हलवाई का शव मिला है।काली महल के समीप शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।पुलिस तफ्तीश में जुटी तो मालिक दीपक गुप्ता को सूचना दी।मौके पर पहुंचे स्थानीय हलवाई दीपक गुप्ता ने बताया कि उनकी रात से ही तलाश कर रहे है।पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के साथ ही पंचनामा की कार्रवाई की है।आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है।स्थानीय हलवाई दीपक कुमार गुप्ता ने बताया कि मृतक आजमगढ़ निवासी राम अवतार यादव उनके यहाँ 15 सालों से काम कर रहे थे।बीती रात राम अवतार बांसफाटक पर आयोजित एक कार्यक्रम में मिठाई बनाने का काम कर रहे थे।रात करीब 12 बजे काम खत्म करके दीपक और दो अन्य कारीगर बाइक से घर को निकल गए।जबकि सामान के साथ राम अवतार को रिक्शे पर बैठा दिया गया।काफी देर तक जब मंशा राम घर नहीं लौटे तो दीपक ने तलाश शुरु की।रात में संभावित रास्तों पर कई चक्कर लगाए लेकिन कोई पता नहीं चला।दीपक ने बताया कि पहले तो उनका फोन नॉट रिच एबल आया लेकिन बाद में स्वीच ऑफ हो गया।सूचना पर पहुंचे पान दरीबा चौकी प्रभारी कुमार गौरव सिंह ने आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरु कर दिया है।उन्होंने बताया कि परिजनों को सूचना दे दी गई है।परिजनों के तहरीर के आधार पर आगे की कार्यवाही होगी।पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और घटना के पीछे की छत यक्षवजहों का पता लगाने का प्रयास कर रही है स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश है और वे जल्द से जल्द घटना की सच्चाई सामने लाने की मांग कर रहे हैं।पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जांच के बाद दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

इस खबर को शेयर करें: