![Shaurya News India](backend/newsphotos/1728973294-whatsapp_image_2024-10-14_at_8.24.23_pm.jpg)
चहनियां।चंदौली रामलीला समिति कैथी द्वारा भगवानपुर में देवों के देव महादेव जी के मंदिर परिसर में भरत मिलाप मंचन किया गया ।
हर वर्ष की भाति राममनोहर चौबे और उनके परिवार के सभी सदस्यों ने समर्पित मन से भरत मिलाप महोत्सव की सारी जिम्मेदारी उठायी । रामलीला मे भाग लेने वाले सभी पात्रगण को सहयोग राशि प्रदान किया और दर्शकों को मिष्ठान वितरण किया गया ।
जनता भाव विभोर होकर चारों भाइयों की मिलन को देख रही थी । सभी लोगों के मुंह से राजा रामचंद्र की जय और भारत भैया की जय के नारे लग रहे थे । जब भारत ने देखा कि भगवान राम आ गए तो भरत शत्रुघ्न जी साष्टांग दंडवत हो गये । मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु राम जी और लक्ष्मण जी ने दोनों भाईयों को गले लगाया ।
भरत जी ने भगवान राम के चरणों में पादुका पहनाया । गुरु वशिष्ठ ने भगवान का राज्याभिषेक किया । पूरा वायुमंडल मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम की जयकारें से गूंज उठा । सभी लोग हर्षित हो गए और प्रभु का गुणगान करने लगे । उसके बाद चारों भाइयों सहित भोलेनाथ को गांव के चारों तरफ घुमाकर जनता दर्शन कराया गया । इसी के साथ समिति द्वारा रामलीला समापन किया गया