Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

सकलडीहा,सकलडीहा कस्बा के सकलडीहा पीजी कॉलेज की 21 वर्षीय बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा निक्की की बिजली करंट के चपेट में आने से मौत हो गई है।

 

घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया । परिजनों ने बगैर पुलिस को सूचना दिये शव का बलुआ घाट पर रविवार को सुबह दाह संस्कार कर दिया। घटना को लेकर परिजनों में मातम छाया है।

 

सकलडीहा कस्बा के शंकर प्रजापति की दो पुत्री निक्की और नेहा प्रजापति और एक पुत्र विनोद प्रजापति है। सकलडीहा कस्बा में बिजली की समस्या से पिछले 4 दिन से लोग परेशान हैं। शनिवार की देर रात बिजली के अभाव में निक्की परिजनों के साथ छत पर सो रही थी।

 

बिजली आने पर निक्की पंखा चालू करने के लिए पलक को बोर्ड में लगाया। इसी बीच पलक में करंट उतर जाने से निक्की अचेत होकर गिर गई। आनन फानन में परिजन निजी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

 

घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। माता जानकी देवी पिता शंकर प्रजापति व भाई-बहन का रोकर बुरा हाल है। इस बाबत कोतवाल संजय कुमार सिंह ने बताया कि घटना के बाबत परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दिया गया है।

 

रिपोर्ट अलीम हाशमी 

इस खबर को शेयर करें: