Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी। हिंदू परिवार की बेटी से जबरन निकाह के लिए मारपीट, धमकी और धर्म परिवर्तन समेत अन्य आरोपों में डॉ. नईम कादरी के खिलाफ बुधवार की रात सिगरा थाने में केस दर्ज किया गया।पीड़िता ने पुलिस को बताया कि बाबा डॉ. नईम कादरी ने धमकी दी है कि बेटी की शादी नहीं कराई तो 10 गोली मारेंगे। इस बीच, दुकान और घर में घुसकर पिटाई भी की है। सिगरा पुलिस ने रात में आरोपी डॉ. नईम कादरी को गिरफ्तार किया।
सिगरा थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर की रहने वाली पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह नई सड़क के राहत दवाखाना शेख सलीम फाटक निवासी डॉ. नईम कादरी जो खुद को बाबा भी बताता है। इनके संपर्क में पिछले 10 साल से हूं। वह अब काफी प्रताड़ित करता है।
डॉ. नईम कादरी का कहना है कि अपनी बेटी का निकाह कराओ और अपने बेटे का भी मुसलमानी कराओ, फिर उसका भी निकाह कर देंगे। 23 जुलाई को घर पहुंचे और धमकी दी कि बेटी का निकाह कराओ नहीं तो तुम सभी को काटकर फेंक देंगे। इस बीच पिटाई भी की।
29 जुलाई को पति के सिगरा स्थित दुकान पर पहुंचे और धमकी दी कि कल की तारीख में बेटी का निकाह नहीं कराए तो 10 गोली मारूंगा। इस बीच पिटाई भी की है। सिगरा इंस्पेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपी डॉ. नईम कादरी को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ की जा रही है।

इस खबर को शेयर करें: