चन्दौलीः क्षेत्र के सकलडीहा व्यापार मंडल अध्यक्ष तत्वाधान में रविवार को भारत रत्न डॉ भीमराव की जयंती मनाई गई। व्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्णा सोनी ने सघन तिराहा के पास डॉ अम्बेडकर जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम में व्यापार मंडल अध्यक्ष ने कहा कि डॉ अम्बेडकर के कार्यों से प्ररेणा लेने का आह्वान करते हुए कहा कि आज के वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में बाबा साहब के बताये रास्ते पर चलकर ही देश के सामने खड़ी चुनौतियों का सामना किया जा सकता है।
कहा कि भारत के लोकतांत्रिक ढांचे के निर्माण मे डा.अंबेडकर के योगदान को कभी भुलाया नही जा सकता है, डा.अंबेडकर श्रेष्ठ चिंतक, ओजस्वी लेखक, यशस्वी वक्ता व स्वतंत्र भारत के प्रथम कानून मंत्री रहे।
वहीं बसपा पूर्व जिला अध्यक्ष छोटू ने कहा देश के संविधान के निर्माण मे उनका योगदान अतुलनीय है, विधि विशेषज्ञ, परिश्रमी, उत्कृष्ट कौशल के धनी डा.अंबेडकर ने देश के संविधान निर्माण मे अपना विशेष योगदान दिया, इसलिए उन्हे भारतीय संविधान का जनक माना जाता है.
भीमराव अंबेडकर ने कोलंबिया यूनिवर्सिटी अमेरिका से पहले स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त किया । इसके बाद वही से पीएचडी किया , मधुमेह से पीड़ित होने के चलते 6 दिसंबर 1956 को डा.अंबेडकर का स्वर्गवास हो गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से व्यापारी बंधु लोग उपस्थित रहे.
रिपोर्ट- अलीम हाशमी