वाराणसीः बाबा बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सोमवार की सुबह वाराणसी पहुंचे हैं। इस दौरान वह बाबतपुर एयरपोर्ट से सीधे बाबा श्री काशी विश्वनाथ दरबार पहुंचे हैं। जहां वह बाबा का दर्शन और पूजन करेंगे।
इसके बाद वह काशी के कोतवाल काल भैरव का दर्शन एवं पूजन करेंगे।
बता दे , इसके पहले बाबा बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बाबा काशी विश्वनाथ दरबार में अपना मत्था टेका और उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि काशी के धरती पर आकर बहुत ही अच्छा लगा, बाबा काशी विश्वनाथ का दर्शन कर मन खुश हो गया है, और कॉरिडोर की भव्यता देख मन खुश हो गया है।
वहीं उन्होंने आगे कहा कि बाबा विश्वनाथ से भारत में रामराज्य और हिंदू राष्ट्र की कामना की है। इसके बाद वह काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव का दर्शन एवं पूजन करेंगे।
रिपोर्टः मंजू द्विवेदी