Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी। फाल्गुन मास की कृष्णपक्ष की चतुर्दशी पर 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर शिव-पार्वती विवाह के पूर्व उत्सव का क्रम सोमवार से विश्वनाथ मंदिर के टेढ़ीनीम स्थित पूर्व महंत आवास पर शुरू हो जाएगा।

बाबा के रजत विग्रह के समक्ष हल्दी तेल के लोकाचार में काशीवासियों के साथ ही महाकुम्भ से लौटे साधु-संन्यासी भी शामिल होगे।


संध्याबेला में शिव को हल्दी लगाई जाएगी। गवनहारिनों की टोली जुटेगी।

यह रस्म विश्वनाथ मंदिर के पूर्व मंहत डॉ. कुलपति तिवारी के निधन के बाद पहली बार उनकी पत्नी मोहिनी देवी के सानिध्य में पुत्र पं. वाचस्पति तिवारी निभायेंगे।

 

इस खबर को शेयर करें: