Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

यूपी बजट में लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के विस्तारीकरण पर जोर है। विस्तारीकरण के तहत मल्टी लेवल कार पार्किंग का आधार तैयार किया जा रहा है। विस्तारीकरण के बाद बाबतपुर एयरपोर्ट देश का ऐसा पहला एयरपोर्ट बन जाएगा, जहां टनल के ऊपर रनवे से विमान और नीचे से गाड़ियों की आवाजाही होगी।


अहलूवालिया कंस्ट्रक्शन की ओर से मल्टी लेवल कार पार्किंग निर्माण कार्य कराय जा रहा है। हाईटेक टर्मिनल भवन भूमि को चिन्हित कर खोदाई कार्य शुरू कर दिया गया है।


विस्तारीकरण की कवायद तेजी से चल रही है।वर्तमान समय में रनवे की लंबाई लगभग 2750 मीटर है।भूमि अधिग्रहण के बाद रनवे का विस्तार होना है। एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि रनवे से गुजरने वाले टनल की लंबाई लगभग 450 मीटर होगी। 


वहीं टनल के बीच से गुजरने वाले हाइवे की लंबाई लगभग साढ़े चार किलो मीटर की होगी, जिसके लिए लगभग 440 करोड़ रूपये खर्च होंगे। रनवे विस्तार के लिए 550 करोड़ अनुमानित लागत है। टनल निर्माण का कार्य अप्रैल से शुरू होना है, लगभग दो साल में बनकर तैयार होगा। 


टनल से गुजरने वाले रनवे की लंबाई 4700 मीटर होगी व एप्रन का विस्तार समांतर टैक्सी ट्रैक और लिंक ट्रैक व स्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम कैट थ्री अप्रोच लाइटिंग सिस्टम का विस्तार भी शामिल है।

इस व्यवस्था के बाद बड़े विमानों में बोइंग विमानों के आवागमन व विमानों की संख्या में भी वृद्धि होगी, जिससे यात्रियों को भी आसानी व सुविधा होगी।

 

इस खबर को शेयर करें: