लखनऊः बंजर भूमि को उपजाऊ बनाने के नाम पर फर्जी कार्य दिखाकर 11 लाख रुपये का गलत तरीके से भुगतान करने वाले बाबू (दिलीप पटेल) को निलंबित कर दिया है। संयुक्त कृषि निदेशक आलोक तिवारी के निर्देश के बाद जिला भूमि संरक्षण अधिकारी आरपी कुशवाहा ने की।
तालाब खोदाई में किया फर्जीवाड़ा
भूमि संरक्षण विभाग में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत जलागम विकास घटक परियोजना का संचालन दो वर्षों से किया जा रहा है। इसके तहत गंगा किनारे बसे गांवों की बंजर भूमि को उपजाऊ बनाया जाता है। इसमें विभाग मेड़बंदी, तालाब खोदाई और अन्य कच्चे काम कराता है।