Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

डाला सोनभद्र- नगर में स्थित प्राथमिक विद्यालय चुड़ी गली में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के द्वारा गर्भवती महिलाओं को गोद भराई रस्म का कार्यक्रम आयोजित किया गया.

 
मंगलवार शाम चार बजे प्राथमिक विद्यालय चुड़ी गली डाला में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह और पोषण अभियान के तहत आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्रं चुडी गली में 22 गर्भवती महिलाओं को डलिया में पुष्टाहार देकर गोद भराई और 13 बच्चों खीर खिलाकर व माला पहनाकर अन्नप्राशन संस्कार सदर विधायक भूपेश चौबे के द्वारा किया गया.


जहां सबसे पहले दीप प्रज्ज्वलन व मां सरस्वती के बंदना करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया वहीं सदर विधायक श्री चौबे ने कहा महिला सशक्तिकरण के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है, सरकार का प्रमुख उद्देश्य है आंगनबाड़ी का अपना सेंटर हो। बच्चे व गर्भवती महिलाओं को स्वस्थ रखने के लिए सरकार द्वारा गर्भवती महिलाओं को समय से घर घर तक पुष्टाहार पहुचाने की जिम्मेदारी भी सरकार ने ले रखी है। हमारी योजना सही लाभार्थी तक पहुच रहा है। जिला कार्यक्रम अधिकारी राजीव सिंह ने बताया कि पुष्टाहार का नियमित सेवन करने से आप और आपका बच्चा स्वस्थ रहेगा वहीं इस कार्यक्रम का संचालन डाला मंडल उपाध्यक्ष मनीष तिवारी ने किया.

इस दौरान सीडीपीओ हरिमोहन, निति आयोग पिरामल फाऊंडेशन जिला प्रतिनिधि विरेंद्र कुमार पाण्डेय, अपर सांख्यिकी अधिकारी स्मृता बाजपेयी, यूवा मोर्चा उपाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ सोनू, संदीप सिंह, , बलवीर, संतोष कुमार कुशवाहा अवनीश पाण्डेय,आंगनबाड़ी कार्यकर्ती कविता कुशवाहा, विनिता, पुष्पा पाण्डेय, शीला देवी,हेमंती देवी, रीना श्रीवास्तव ,कमल सिंह, नूरजहां ,अंजू रानी, मसूद खान, ममता ,उर्मिला पाल ,सरिता तिवारी समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे.

रिपोर्ट- अशोक कन्नौजिया

इस खबर को शेयर करें: