![Shaurya News India](backend/newsphotos/1701789213-IMG-20231205-WA0176.jpg)
मीरजापुर अदलहाट थाना क्षेत्र के नारायणपुर चौकी अंतर्गत रसूलागांज हाईवे से गांव जाने वाला मुख्य मार्ग खराब होने से राहगीरों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर राहगीरों में रोष व्याप्त है बताया जाता है कि रसूलागांज हमीदपुर भवानिपुर गोपालपुर सहित तमाम गांव के राहगीरों को मीरजापुर वाराणसी शक्तिनगर मार्ग हाईवे से जोड़ने वाला मुख्य मार्ग अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है ग्रामीणों का कहना है कि जिम्मेदार अधिकारी व क्षेत्रिय विधायक इस और ध्यान नहीं दे रहे हैं
ग्रामीणों का कहना है कि सड़क के जजर्र होने के कारण आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है सड़क पर बने गड्ढे दुर्घटना को दावत दे रहे हैं आएदिन कोई न कोई गिरकर चोटिल हो रहे हैं इस रास्ते पर काई विद्यालय पढ़ते हैं देवराहा बाबा जामिया अल अंसार अल अजीज़ निस्वा कॉलेज के छोटे-छोटे बच्चे को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
राहगीरों ने इसकी शिकायत कई बार विभागीय अधिकारियों से किया।लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। इसको लेकर रत्नेश शर्मा सलमान काजू राजेंद्र पाल,संतोष कुमार,अजय मास्टर,वसीम अहमद आदि लोगों ने जिला अधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया है।