![Shaurya News India](backend/newsphotos/1725687690-whatsapp_image_2024-09-07_at_10.37.07_am_(1).jpg)
गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर नमामि गंगे ने बड़ा गणेश मंदिर में सनातन धर्म के पंच देवताओं में प्रमुख व प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश जी महाराज की पूजा अर्चना कर सभी के लिए कल्याण सुख - समृद्धि की कामना की।
गंगा सेवक नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला के संयोजन में प्रकृति के संरक्षक व दिव्य ज्ञान के प्रतीक भगवान गणेश की पर्यावरण संरक्षण की कामना से आरती उतारी गई।
लोक मंगल की कामना से गणेश जी को मोदक का भोग लगाया। मंदिर परिसर जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा, प्रणम्य शीरसा देवं गौरी पुत्रम विनायकम एवं वक्रतुंडाय एकदंताय गणेशाय धीमही जैसे भजनों से सराबोर हो गया ।
इस दौरान पौराणिक मंदिरों में स्वच्छता बनाए रखने का आवाह्न किया गया। नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि पुराणों में वर्णित भगवान गणेश का स्वरूप एक ऐसा विराट रूपक है
जो प्रकृति और पर्यावरण के प्रति हमारी संवेदनाएं जगाता है और उनके प्रति हमें अपनी जिम्मेदारियों का बोध कराता है । पूजन - अर्चन के दौरान पुनीत जायसवाल, गणेश प्रसाद व सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे ।
रिपोर्ट समीर