![Shaurya News India](backend/newsphotos/1738573960-whatsapp_image_2025-02-03_at_12.23.55_pm.jpg)
विश्व प्रसिद्ध बदरीनाथ धाम के कपाट इस साल चार मई को खुलेंगे। मंदिर के कपाट खुलने के लिए सुबह छह बजे का शुभ लग्न निकला है।
रविवार को वसंत पंचमी पर नरेंद्रनगर स्थित टिहरी राजदरबार में बदरीनाथ मंदिर के कपाट खोलने की तिथि घोषित की गई। नरेंद्रनगर में राज पुरोहित आचार्य कृष्ण प्रसाद उनियाल ने महाराजा मनुजेंद्र शाह की मौजूदगी में गणेश, पंचांग और चौकी पूजन किया।
इसके बाद मनुजेंद्र शाह की जन्म कुंडली का अध्ययन और ग्रह नक्षत्रों की दशा देखकर कपाट खोलने की तिथि घोषित की गई।