Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः मौर्य बाहुल्य क्षेत्र चंदौली से मौर्य समाज को लुभाने के लिए सतेन्द्र कुमार मौर्या को बसपा ने अपना प्रत्याशी किया घोसित

सतेन्द्र कुमार मौर्या अजगरा विधानसभा के निवासी है और रियल स्टेट कारोबारी के साथ साथ मौर्य समाज में खासे लोकप्रिय नेता है

 राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि सतेंद्र को प्रत्याशी बनाने से सीधा लाभ समाजवादी प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह को होता दिख रहा है 

भाजपा के मूल वोट माने जाने वाले राजपूत मतदाता पहले ही समजवादी पर अपना मन बना रहे थे अब मौर्या समाज जो भाजपा से प्रभावित था उसका भी मत बसपा में खिसकने को आतुर है.

रिपोर्ट- अशोक गुप्ता

इस खबर को शेयर करें: