Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौलीः बलुआ थाना क्षेत्र के बैराठ गांव के रहने वाले शिक्षक धर्मेंद्र कुमार की मुज्जफरनगर में नशे में धुत सिपाही ने गोली मारकर हत्या कर दी । घटना जानकारी होते ही गांव में कोहराम मच गया । 
         

 बैराठ गांव के रहने वाले धर्मेंद्र कुमार वाराणसी जनपद के महगांव में राजकीय बिद्यालय में संस्कृत के प्रवक्ता थे । पत्नी रूपा देवी भी भदोही जनपद के औराई में प्राथमिक बिद्यालय में सहायक अध्यापिका के पद पर कार्यरत है । पिता राजकुमार  किसान है । माता हीरावती देवी गृहणी है । इनकी एक बेटी 5 वर्ष की है जिसका नाम कुहू है । भाई जितेंद्र कुमार इलाहाबाद में पीएचडी की तैयारी कर रहे है । 

    ये सपरिवार वाराणसी में चितईपुर में मास्टर कालोनी में 5 वर्ष से निजी मकान में रहते थे । वाराणसी से यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा की कापी मुज्जफरनगर थाना सिविल लाइन क्षेत्र एस डी इंटर कालेज में जमा करने गये थे । बोर्ड सेंटर के बाहर ड्यूटी में लगा सिपाही चन्द्र प्रकाश नशे में धुत था । चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों से बार बार तम्बाकू मांग रहा था । वह किसी को आराम नही करने दे रहा था । रात करीब 2 बजे जब अध्यापक धर्मेंद्र कुमार ने आपत्ति की तो कांस्टेबल चन्द्र प्रकाश ने उन पर सरकारी कार्बाइन से गोली मार दी । जो गम्भीर रूप से घायल हो गये । उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । थाना सिविल लाइन पुलिस ने कब्जे में ले लिया । घटना की सूचना होते ही परिजनों में हाहाकार मच गया । इनके गांव बैराठ में घर पर सन्नाटा पसरा है ।

रिपोर्ट- अलीम हाशमी

इस खबर को शेयर करें: