
रामनगर वाराणसी से आ रही है जहां पंचवटी के समीप विश्व प्रसिद्ध रामलीला स्थल कृष्किंधा पर्वत एवं पंपासर सरोवर पर जाने वाले रास्ते पर अवैध रूप से गिट्टी बालू का भंडारण किया जा रहा है
आपको बताते चलें जिस जमीन पर गिट्टी बालू का भंडारण किया जा रहा है वह रामलीला ट्रस्ट की भूमि है इसके अलावा इधर से ही भीटी गांव में आवागमन का एकमात्र रास्ता है
जिससे सैकड़ो की संख्या में लोग प्रतिदिन आते जाते हैं यहां हो रहे गिट्टी बालू के अवैध भंडारण से आमजन को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है
सूत्रों के अनुसार दुर्गा प्रशासन के कतिपय कर्मचारीयों की मिली भगत से पंचवटी इलाके में रामलीला भूमि पर तेजी से देखने को मिल रहा है
रिपोर्ट: संतोषअग्रहरि