![Shaurya News India](backend/newsphotos/1724832871-whatsapp_image_2024-08-27_at_10.14.43_pm.jpg)
चंदौली बलुआ पुलिस ने चेकिंग के दौरान अवैध तमंचा सहित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। जिसकी तलाशी के दौरान एक कारतूस भी बरामद हुआ हैं। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा है।
बलुआ पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि एक व्यक्ति जो अपराधिक प्रवृत्ति का है और थाना धानापुर में मोटरसाइकिल चोरी का वांछित है,वह सराय मोड़ के पास खड़ा है और कही जाने की फिराक में है। सूचना के आधार पर पुलिस बताए गए स्थान पर पहुंची। तो सामने से एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया।
और पुलिस को देखकर भागना चाहा तो मौजूदा पुलिस टीम ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस हुआ।
गिरफ्तार अभियुक्त हर्ष मिश्रा पुत्र शिवमोहन मिश्रा ग्राम डेढ़वलिया थाना धानापुर का निवासी बताया गया है.
अभियुक्त के खिलाफ पूर्व में थाना धानापुर में भी मुकदमा पंजीकृत है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी रही।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक शैलेश कुमार यादव, उप निरीक्षक अभिषेक शुक्ला, कांस्टेबल रमेश चौहान शामिल रहे। ।
रिपोर्ट अलीम हाशमी