![Shaurya News India](backend/newsphotos/1736086485-whatsapp_image_2025-01-05_at_11.50.01_am.jpg)
डीजीपी प्रशांत कुमार ने महाकुंभ की समाप्ति तक पुलिसकर्मियों के अवकाश पर रोक लगा दी है।
इस बाबत सभी पुलिस कमिश्नर, एडीजी जोन, आईजी रेंज और जिलों के पुलिस कप्तानों को निर्देश जारी कर दिया गया है।
विशेष परिस्थिति में अवकाश लेने के लिए उच्चाधिकारियों की अनुमति लेनी होगी।
बता दें कि 13 जनवरी से प्रयागराज में शुरू
होने महाकुंभ 45 दिन तक जारी रहेगा। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।