Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका), वाराणसी ने राजभाषा हिंदी के उत्कृष्ट प्रयोग और प्रचार-प्रसार में अपनी प्रतिबद्धता को साबित करते हुए एक और गौरवशाली उपलब्धि हासिल की है। रेल मंत्रालय द्वारा बरेका को राजभाषा हिंदी के सर्वाधिक एवं उत्कृष्ट कार्य के लिए "रेल मंत्री राजभाषा शील्ड" से सम्मानित किया गया।

आज दिनांक 20 मार्च 2025 को नई दिल्ली स्थित रेल भवन के सम्मेलन कक्ष में रेलवे बोर्ड की राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक के दौरान रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सतीश कुमार ने यह प्रतिष्ठित पुरस्कार बरेका के वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी डॉ. संजय कुमार सिंह को प्रदान किया।

इस उपलब्धि पर बरेका महाप्रबंधक श्री नरेश पाल सिंह ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हार्दिक बधाई देते हुए राजभाषा हिंदी के अधिकतम प्रयोग का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार बरेका की हिंदी में कार्य करने की उत्कृष्ट परंपरा और समर्पण का प्रतीक है।

बरेका निरंतर हिंदी के प्रोत्साहन के लिए कार्य करता रहेगा और भविष्य में भी राजभाषा हिंदी को सशक्त बनाने की दिशा में अग्रसर रहेगा।

इस खबर को शेयर करें: