Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

बड़ागांव: बड़ागांव विकास खंड के स्थानीय ग्राम पंचायत में हुए ग्राम प्रधान पद के उप-निर्वाचन में विजयी प्रत्याशी अतुल कुमार सिंह ने मंगलवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की। शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन ब्लॉक मुख्यालय के सभागार में किया गया, जहां खंड विकास अधिकारी राजेश सिंह ने उन्हें शपथ दिलाई।


समारोह में विकास प्राधिकरण वाराणसी के सदस्य अंबरीश सिंह भोला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अपने संबोधन में उन्होंने नव-निर्वाचित प्रधान को बधाई देते हुए कहा कि वे गांव के सतत विकास और जनकल्याण के कार्यों में निरंतर प्रयासरत रहें।


इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रसिद्ध नारायण सिंह (बाबा सिंह), सतेंद्र सिंह, ब्लॉक प्रमुख संरक्षक दीपक सिंह, डा.मनीष सिंह,पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा अरविंद मिश्रा, मंडल अध्यक्ष आशीष प्रकाश सिंह, एडीओ पंचायत सुनील कुमार सिंह, एपीओ मनरेगा दिलीप दुबे सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


कार्यक्रम का संचालन बृजेश सिंह ने किया, जबकि बड़ी संख्या में ग्रामीणों और स्थानीय लोगों ने इस समारोह में भाग लिया।

 

इस खबर को शेयर करें: