![Shaurya News India](backend/newsphotos/1734773161-whatsapp_image_2024-12-21_at_12.37.26_pm.jpg)
बड़ागाँव- बड़ागाँव पुलिस ने शुक्रवार को बसनी बाजार में पैदल गस्त कर लोगो को सुरक्षा का अहसास कराया।
थाना प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने लोगो से शांति ब्यवस्था बनाये रखने की अपील की है।
साथ ही स्थानीय लोगो से संवाद कर उनकी समस्याओ को सुना।
उन्होंने कहा कि माहौल बिगाड़ने वालो को किसी हाल में बख्शा नहीं जायेगा।
इस दौरान थाने के आधा दर्जन पुलिसकर्मी मौजूद रहे।