Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

दक्षिण अफ्रिका के पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल ने मेसर्स सिको अफ्रिका इनर्जी एण्ड  इन्फ्रास्ट्रक्चर, दक्षिण अफ्रिका के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी शिवप्रगसेन नायडू के नेतृत्व में बरेका में लोको निर्माण की सुविधाओं एवं क्षमताओं का जायजा लेने के लिए दिनांक 01.09.2025 को बनारस रेल इंजन कारख़ाना का दौरा किया। दक्षिण अफ्रिकी प्रतिनिधि मण्डल के बरेका आगमन का मुख्य उद्देश्य भारतीय रेल में सेवारत 3100 अश्व शक्ति ब्रॉड गेज अल्को लोकोमोटिव को केप गेज में परिवर्तन के उपरांत खरीदना है। जिसके लिए प्रतिनिधि मण्डल ने लोको की तकनीकी जानकारी ली, बरेका की उत्पादन एवं डिजाइन क्षमताओं को देखा। 

इन पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल में शिवप्रगसेन नायडू, सुश्री मेसेला मैरी न्हालापो,  इवान प्रिन्स्लू, मुनीश गुप्ता  तथा वॉन जोहान क्रिस्टियान इक शामिल थे। सर्वप्रथम मुख्य यांत्रिक इंजीनियर-उत्पादन एवं विपणन सुनील कुमार ने प्रतिनिधि मंडल के बरेका आगमन पर स्वागत किया। तत्पश्चात् प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर श्री सुशील कुमार श्रीवास्तव ने वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में प्रतिनिधि मण्डल के साथ मुलाकात की। 

तदोपरांत प्रतिनिधि मण्डल ने लोको निर्माण की सुविधाओं एवं क्षमताओं का जायजा लेने हेतु कारखाना भ्रमण किया। इस दौरान सर्वप्रथम लाईट मशीन शॉप, सब असेम्बली शॉप, इंजन इरेक्शन शॉप, इंजन टेस्ट शॉप, लोको फ्रेम शॉप, लोको असेम्बली शॉप, लोको टेस्ट शॉप, न्यू ब्लॉक शॉप सहित विभिन्न शापों का दौरा किया एवं लोको निर्माण के विभिन्न चरणों से अवगत हुए। 

कारखाना भ्रमण के उपरांत पावर प्वांंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रतिनिधि मण्डल को बरेका की उत्पादन प्रक्रियाओं, निर्माण सुविधाओं और वर्तमान परियोजनाओं पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी गयी। उन्हें बरेका के इतिहास, मैन पावर दक्षता और लोकोमोटिव निर्माण में इसकी क्षमता के बारे में बताया गया। प्रतिनिधिमंडल बरेका में उपलब्ध डिजाइन क्षमताओं और निर्माण सुविधाओं से काफी प्रभावित दिखे। इस अवसर पर प्रमुख मुख्य  यांत्रिक इंजीनियर विवेक शील, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर-उत्पादन एवं विपणन सुनील कुमार सहित काफी संख्या में बरेका अधिकारी उपस्थित थे। 

 

इस खबर को शेयर करें: