Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी: मंडुआडीह थाना को उस समय कामयाबी मिली जब बरेका (BLW) चौकी इंचार्ज सुरेन्द्र शुक्ला ने मुखबिर की सूचना पर पॉस्को एक्ट व हत्या के प्रयास में अभियुक्त सतीश पाल को एफसीआई गेट के पास से दोपहर 2:15 गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुकदमा नंबर पॉस्को एक्ट में वांछित नामजद अभियुक्त सतीश पाल पुत्र श्रीराम पाल राजीव नगर कालोनी कन्दवा थाना मंडुआडीह को 02मई को अपराह्न 2 बजकर 15 मिनट पर एफसीआई (गल्ला गोदाम) से मढौली वाले राश्ते पर मुखबिर की सुचना पर धर दबोचा।
 
पूर्व में हुई घटना के बारे में चौकी इंचार्ज सुरेन्द्र शुक्ला ने दी जानकारी
दिनांक 01 मई को वादिनी मुकदमा ने लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 29 अप्रैल की रात में प्रतिवादी सतीश पाल उनके घर आकर उनकी पोती (पीड़िता ) उम्र 16 वर्ष को घर से ले जाकर कहा कि वो उससे शादी करना चाहता है और जब पोती/पीड़िता ने ने मना किया तो उसे गाली गलौच कर मारा पीटा जान से मारने धमकी देते हुये जान से मारने की नियत से उसकी गर्दन पकड़ कर छत से नीचे फेंक दिया रात भर  वह बेहोशी की हालत में  पड़ी रही सुबह स्थानीय नागरिकों ने देखा तो उसको ईलाज हेतु कबीर चौरा अस्पताल भेजवाया गया जिसके आधार पर मंडुआडीह थाने में मुकदमा संख्या दर्ज किया गया.

सुसंगत धाराओं में जिसकी विवेचना चौकी इंचार्ज बरेका सुरेन्द्र शुक्ला द्वारा संपादित की जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक सुरेन्द्र शुक्ला ,हेड कांस्टेबल संजय भारती, कांस्टेबल अजय कुमार शामिल थे।

रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला

इस खबर को शेयर करें: