Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी .. बारी समाज द्वारा रविवार को स्वागत समारोह का आयोजन पिछड़ा वर्ग राज्य आयोग में सदस्य बनाए जाने पर सत्येंद्र कुमार बारी जी के प्रथम आगमन पर बारी समाज के महामंत्री डॉ गंगासागर बारी के निवास स्थान पर किया गया

जिसमें वाराणसी सहित आसपास के जिलों से बारी समाज के लोग भारी संख्या में उपस्थित हुए जिसमें वाराणसी से डॉक्टर गिरजा शंकर प्रसाद मुन्नू लाल रावत बच्चू लाल बारी रामनिवास बारी अमरनाथ बारी आनंद कुमार रावत बीरबल राम शास्त्री डॉक्टर श्याम जी बारी मदन लाल खुराना प्रभु नारायण बारी संजय कुमार बारी सोनू बारी रुपेश रावत अतुल रावत बेलवा चंदौली जिले से अलगू राम शास्त्री गोपेश्वर बारी हरिओम बारी संजय कुमार बारी गोविंद प्रसाद बारी कई अन्य बारी समाज के लोग उपस्थित थे

बारी समाज के तरफ से माला पहनi कर उनका भव्य तरीके से स्वागत किया गया बारी समाज के तरफ से प्रतीक चिन्ह देकर उनको सम्मानित किया पिछड़ा वर्ग राज्य आयोग के सदस्य सत्येंद्र कुमार बारी ने अपने संबोधन में कहा कि मैं पिछड़े समाज के साथ-साथ बारी समाज समाज के उत्थान के लिए आवाज उठाऊंगा

  रिपोर्ट: संतोष अग्रहरि

इस खबर को शेयर करें: