Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चहनियां।चंदौली बलुआ थाना क्षेत्र के मारूफपुर चौकी अंतर्गत तिरगांवा में लगा पुल पर बड़े वाहनों के लिए छोटी वाहनों के लिए भी मुसीबत बन गया है । शादी ब्याह में मिले उपहार को ले जाने के लिए छोटी वाहन पिकअप भी फंस जाता है । जिससे लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।

चन्दौली जनपद के बॉर्डर पर बना कई जनपदों गाजीपुर,मऊ, जौनपुर,आजमगढ़,गोरखपुर आदि को जोड़ने वाला पुल पर भारी वाहन न जाये, इसके लिए तिरगांवा में लोहे का बैरिकेटिंग लगाया गया है । जो छोटे वाहनों के लिए भी मुसीबत बन गया है ।

इन दिनों शादियों में मिलने वाले उपहार मिल रहे है । जो छोटे पिकअप पर लादकर ले जाने पर अक्सर वाहन व उपहार लोहे के बैरिकेटिंग में फंस जा रही है । इसमे फंसने के बाद फिर से उतारकर पिकअप पास हो जाने पर पुनः लादना पड़ता है ।

ग्रामीणो का कहना है कि पुल पर बैरिकेटिंग बनने से बड़े वाहन ट्रक तो बन्द हो गया किन्तु छोटे वाहन भी पास नही हो पा रहे है । आसपास के ग्रामीणों के द्वारा पिकअप पर मिले उपहार को उतारा व लादा जाता है । ग्रामीणों ने इसे दुरुस्त व्यवस्था करने की मांग की है ।

रिपोर्ट आलिम हाशमी

इस खबर को शेयर करें: