Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

मंडुवाडीह क्षेत्र के व्यापारियों ने रविवार को मंडुवाडीह-महमूरगंज फ्लाईओवर पर राजगीरों को चाइनीज मांझे बचाव हेतु फ्लाईओवर के दोनों छोर पर लगे लाइट के खम्बो मैं वापसी चंदा लगाकर जी आई तार लगवा कर बंधवाया।

जिसमें पुल पर गिरने वाला मांझा जी आई तार में फंसा रहे। और फूल से गुजरने वाले राहगीर चोटिल ना हो। इस दौरान प्रमुख रूप से बबलू गुप्ता, जैकी गुप्ता, काजू राकेश मिश्रा, मुन्नू आदि समेत दर्जनों व्यापारी राहगीरों की सुरक्षा में उपस्थित रहे।

इस खबर को शेयर करें: