आजमगढ़ के पवई थाना क्षेत्र के दत्तापुर गांव में पुलिस और राजस्व टीम के सामने ही दो पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। मारपीट की इस घटना में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए।
कुछ लोगों के सिर भी फूट गए। मारपीट की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि, पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर संबंधित के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच करने में जुटी हुई है।
पवई थाना क्षेत्र के दत्तापुर गांव निवासी विवेक कुमार ने थाने में तहरीर दी है। आरोप लगाया कि उसके पड़ोसी राजनरायन, विजय नरायन, अजय नरायन, हृदय नरायन, प्रदीप, संदीप राजन बीते 27 जनवरी की शाम करीब चार बजे लेखपाल को लेकर उसकी जमीन पर कब्जा कर रहे थे।
पीड़ित पक्ष ने इसका विरोध किया तो ये लोग एक साथ मिलकर लाठी-डंडे से मारने-पीटने लगे। इसमें विवेक, उसके पिता माधव प्रसाद उपाध्याय और राजेश को काफी चोटें लगीं।
इतना ही नहीं जान से मारने की धमकी देकर वे लोग भाग गए। वहीं, दूसरे पक्ष से अजय नारायण उपाध्याय ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1737875738-1849430058.jpeg)