![Shaurya News India](backend/newsphotos/1706426737-whatsapp_image_2024-01-27_at_9.20.49_pm.jpg)
नरायनपुर चुनार ब्लॉक सभागार नारायणपुर में वित्तीय वर्ष 2023-24 मे कराये गये मनरेगा कार्यों की प्रतिपुष्टि तथा आगामी वित्तीय वर्ष 2024-25 मे मनरेगा कार्यों के संदर्भ में क्षेत्र पंचायत की महत्वपूर्ण बैठक ब्लॉक प्रमुख नरायनपुर श्री चंद्रप्रकाश सिंह की अध्यक्षता में बुलाई गयी थी ।
बैठक में बीडीसी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष ओमप्रकाश भारती ने शासनादेश के बावजूद क्षेत्र पंचायतों द्वारा मनरेगा में कार्य न कराये जाने का मुद्दा जोरदार तरीके से सदन के पटल पर रखा गया ।
बीडीओ नरायनपुर द्वारा संतोषजनक जवाब न मिलने से क्षुब्ध सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य नारेबाजी करते हुए आज के बैठक का बहिष्कार कर सभागार से बाहर निकल गये ।
इस दौरान रामपाल यादव,(प्रदेश अध्यक्ष बीडीसी संघ) मुकेश सिंह,(प्रदेश संयोजक) संजय जी,(जिलाध्यक्ष मिर्जापुर)रोहित सिंह, बाबूराम,रामबाबू, सुनील दयाशंकर सहित अनेकों क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट आनंद यादव