Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी क्षेत्र के हरहुआ विकासखंड में मनरेगा के अंतर्गत कामकाज को लेकर बीडीओ बद्री प्रसाद वर्मा ने एक कठोर कदम उठाया है। शनिवार को बीडीओ ने नौ ग्राम पंचायत सचिवों का एक दिन का वेतन अवरुद्ध करने का आदेश जारी किया।


बीडीओ बद्री वर्मा ने आरोप लगाया कि सचिवों द्वारा मस्टररोल जारी करने के बाद भी मजदूरों की उपस्थिति द्वितीय पाली में ठीक से दर्ज नहीं की जा रही, जिससे श्रमिकों को काम नहीं मिल रहा।

बीडीओ बद्री प्रसाद वर्मा ने स्पष्ट किया कि यह निष्क्रियता और कर्तव्यहीनता का परिणाम है। सचिवों द्वारा सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है और मजदूरों को रोजगार नहीं उपलब्ध कराया जा रहा है।

उन्होंने चेतावनी दी कि इस तरह की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और भविष्य में भी इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी।

बीडीओ वर्मा ने कहा कि सरकार की योजनाओं को लाभार्थियों तक सही तरीके से पहुंचाना सर्वोच्च प्राथमिकता है और कार्य में शिथिलता बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी

 


 

इस खबर को शेयर करें: