Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 चंदौलीः स्वच्छ भारत मिशन के निर्देशन में टीम द्वारा सकलडीहा ब्लाक कार्यालय में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जल ही जीवन है तथा स्वच्छता के बारे में जागरूक किया गया। सकलडीहा ब्लाक परिसर में स्वच्छ भारत मिशन फेज 2 के अंर्तगत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया गया।

इसी क्रम मे मगलवार को खंड कार्यालय से स्वच्छता टीम को हरी झंडी दिखाकर खंड विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह द्वारा रवाना किया गया। यह टीम विकास खंड के समस्त ग्राम पंचायत व राजस्व गांव मे नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगो को जागरूक करने का कार्य करेगी। इसी क्रम में लोगों को जल ही जीवन है, और इसे हम सभी को मिलकर बचाना है के बारे में भी लोगों को जागरूक किया जाएगा। इसी के साथ ग्राम पंचायत में स्वच्छता मेले के माध्यम से लोगो को स्वच्छता के प्रति व्यवहार परिवर्तन व जागरूक किया जाएगा। गांव में बन रहे आर आर सी (रिसोर्स रिकवरी सेंटर) की उपयोगिता बताई जाएगी व सामुदायिक शौचालय व शौचालय के संबंध में ग्रामीणों को प्रेरित किया जाएगा। अपने गांव में कही कूड़ा न फेके, गीला व सूखा कूड़ा दोनो को अलग अलग करके ही निस्तारण करें, इसी के साथ विभिन्न प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। अंत में खंड विकास अधिकारी द्वारा स्वच्छ भारत मिशन की स्वछता मेला व आईईसी स्टाल का अवलोकन किया गया।

सभी को स्वच्छता के प्रति सजग रहने व पूरा सहयोग देने के बारे में निर्देशित करते हुए टीम को प्रोत्साहित करने के साथ टीम की हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी के साथ ब्लॉक कर्मचारी व पत्रकारगढ़ उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- अलीम हासमी

इस खबर को शेयर करें: