Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

हरदोई: आज कोथावां खंड विकास अधिकारी महेश चंद्र ने आगामी चौरासी कोसी परिक्रमा की तैयारियों का जायजा लिया। गिरधरपुर उमरारी, कोथावां, हार्रेया आदि पड़ावों के निरीक्षण दौरान उन्होंने सम्बंधित अधीनस्थो को निर्देश दिया कि समस्त परिक्रमा मार्ग को जल भराव से मुक्त बनाया जाये। श्रद्धालुओं के ठहरने के उचित प्रबंध कराये जाएं। पड़ावों पर साफ-सफाई, पेयजल, प्रकाश आदि की व्यवस्था ससमय सुनिश्चित की जाये।

उन्होंने पड़ावों पर पहुंच कर स्थानीय लोगों से वार्ता कर होने वाली तमाम समस्याओं को बारीकी से समझा। 

उन्होंने कहा विकास स्तर को परिक्रमा मेला संबंधी जो भी जिम्मेदारियां दी गई हैं उनका निर्वहन समय रहते किया जाएगा। इस अवसर पर एडीओ पंचायत सुधाकर बाजपेई सचिव सहित कोथावां विकास खण्ड के सभी सम्बंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।

इस खबर को शेयर करें: