Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

लोहता: थाना क्षेत्र के कोरौता बाजार में पिछले चार दिनों से लगातार मधुमक्खियां का झुंड राहगीरों पर हमला कर दे रही है,जिससे लोगों में अफरा तफरी का माहौल बन जाता है। लोगों ने बताया कि शिव जी के मंदिर के पास पेड़ में काफी बड़े में मधुमक्खियां ने अपना छत्ता लगा रखा है, उस दौरान वहां पर अगर कोई व्यक्ति भूल से चला जाता है तो मधुमक्खियां उस पर हमला कर देती है, जिससे लोगों में अफरा तफरी मच जाती है।

इसी क्रम में आज सोमवार को मंदिर के पास एक व्यक्ति को मधुमक्खियां ने हमला कर दिया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया , वहा मौजूद प्रधान दिनेश पटेल ने घायल व्यक्ति मुनव्वर 42 वर्ष पुत्र इस्माइल गांव हरसोस थाना जंसा को एक निजी अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया। मधुमक्खियां के हमले से कोरौता बाजार के लोग काफी दहशत में है।

रिपोर्ट- अशोक गुप्ता

इस खबर को शेयर करें: