Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चन्दौलीः काशी विश्वनाथ ट्रस्ट से जुड़ा तहसील क्षेत्र के बरठी स्थित बाबा कालेश्वर नाथ मंदिर प्रांगण में घंण्ट लगने से श्रद्धालुओं में हर्ष देखने को मिला बताते चलें की बाबा कालेश्वर नाथ मंदिर प्रांगण में घंण्ट न होने से श्रद्धालुओं को काफी निराश होना पड़ रहा था इस बात की जानकारी निवर्तमान सांसद व लोकसभा प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पाण्डेय को हुई उन्होंने मामले मे गंभीरता दिखाते हुए मंदिर प्रांगण मे एक कुन्टल का घंण्ट लगवाया भाजपा युवा नेता विकास पाण्डेय मोनू ने बताया कि श्रद्धालुओं को पूजन अर्चन करने में दिक्कत आ रही थी बिना घंट के मंदिर प्रांगण सुना सुना लगा रहा था क्षेत्रीय जनता व दूर दराज आए श्रध्दालुओ के मांग पर मंदिर परिसर में घंण्ट लगाकर उसकी स्थापना की गई जिसको लेकर श्रद्धालुओं में हर्ष देखने को मिला ।

रिपोर्ट- अलीम हासमी

इस खबर को शेयर करें: