76 वे गणतंत्र दिवस के इस पावन अवसर पर रूबिस्को क्लिनिक अदलहाट की तरफ से आप सभी देशवासियों को मंगल कामनाएं डॉक्टर वारिस इकबाल (एम.बी.बी.एस)ने कहा कि
इस विशेष दिन पर आज हम सबसे पहले अपने देश के उन सभी महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सलाम करते है और श्रद्धांजलि अर्पित करते है जिन्होंने अपने जीवन का बलिदान दिया ताकि हम एक आजाद संप्रभु व लोकतांत्रिक राष्ट्र में रह सके उन्होंने बताया कि इस विशेष दिन पर मैं पुनः यह संकल्प भी लेता हूं कि
मैं अपने क्षेत्र के सभी जनमानस के स्वास्थ्य और सेहत का विशेष ध्यान रखूंगा और चिकित्सा क्षेत्र की सारी संभव सेवाएं प्रदान की जाएगी
हम अपने मरीज को सर्वोत्तम देखभाल और विशेषज्ञता प्रदान करने हेतु प्रतिबद्ध हैं हमारे साथ आप हर कदम पर स्वस्थ और खुशहाल रहेंगे....डॉक्टर वारिस इकबाल
रिपोर्टर समीर अली
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1737875738-1849430058.jpeg)